India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: इंदौर के गांधी नगर इलाके में सुपर कॉरीडोर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । आपको बता दें कि प्रारंभिक तौर पर मामला आपसी रंजिश का सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का बलराम राठौर निवासी हातोद है और वह कंस्ट्रकशन मैनेजर है। वह अपनी कार में सवार होकर बरदरी गांव में 1 नमकीन फैक्ट्री के पास गया था। इस मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए और उस पर 2 राउंड फायर किए और उसे दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया।

CCTV फुटेज भी खंगाल रही

आपको बता दें कि गोली लगने के बाद घायल बलराम को अरविंदो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु बता दिया दिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत एकत्रित किए। बता दें कि पुलिस नजदीक के CCTV फुटेज भी निकाल रही है, जिससे आरोपियों का सुराग मिल सके। बता दें कि पुलिस को फैक्ट्री के CCTV कैमरे से कुछ फुटेज मिले है। हत्या की क्या वजह है अभी तक सामने नहीं आई और हत्यारे कौन है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ghazipur News: दिनदहाड़े गांव में गोली मारकर फरार हुआ आरोपी, मौके पर पहुंची पुलिस