India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक मंदिर के पुजारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने पुजारी को बालों से पकड़कर सड़क पर घसीटा और फिर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। बोरवेल से दो घड़े पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर इलाके की कोठी नंबर 27 के पास का है। पीड़ित पुजारी विजय दास कुशवाह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह चक्क गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। कुछ दिन पहले उनके परिजनों ने उन पर फतेहपुर क्षेत्र की कोठी नंबर 27 के पास रहकर पूजा-अर्चना करने का दबाव बनाया तो वह यहीं रहने लगे।
शुक्रवार की सुबह वह पूजा-अर्चना के लिए पानी भरने बोरवेल पर गए थे। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे से पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित दुबे के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि शिवपुरी में पानी को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। यहां कई बार लोग पानी के लिए लाठी-डंडे चला चुके हैं। एक-दो बार फायरिंग भी हो चुकी है।
MP News: पति के मौत के बाद गर्भवती पत्नी से साफ कराया गया स्ट्रेचर पर लगा खून, जानें क्या है मामला