India News (इंडिया न्यूज),MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां सोसाइटी के माध्यम से किसानों को खाद का वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले आठ दिनों से सोसाइटी में खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं।
बार-बार सोसाइटी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं- किसान
बता दें कि, आसपास के गांवों से खाद की उम्मीद लेकर पहुंचे किसानों का कहना है कि उन्हें बार-बार सोसाइटी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने आरोप लगाया है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में खाद उपलब्ध न होने पर जब वे दुकानों पर खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार उनसे दोगुने दाम वसूल रहे हैं। खाद की इस समस्या से परेशान होकर किसानों ने शामगढ़ की सोसाइटी के सामने मुख्य सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने दी समस्या सुलझाने की आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन के बाद खाद्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि दोपहर 2 बजे खाद लेकर ट्रेन की बोगी पहुंचेगी और उन्हें निरंतर खाद उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इस आश्वासन के बावजूद किसानों में नाराजगी बनी हुई है, क्योंकि उनकी फसलों को समय पर खाद न मिलने से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सुकमा से 13 नक्सली को किया गिरफ्तार, साथ में मिला विस्फोटक सामग्री