India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: सांसद आलोक शर्मा के प्रयासो से भोपाल से कोलकाता की फ्लाइट की शुरुआत बहुत जल्द शुरु होने जा रही है। बता दें कि भोपाल से अन्य शहरों के लिए ट्रैफिक का काफी दबाव है और ऐसे में जनता की ओर कई बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स की डिमांड आ रही थी। आलोक शर्मा ने जनता से जुड़े इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया है। सांसद ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात करके भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की। जिस पर विमानन मंत्री ने इसे स्वीकार कर नवंबर से कोलकाता की फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया है।

भोपाल में ट्रैफिक का दबाव कम होगा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल से पुणे की फ्लाइट अगले महीने से शुरू होगी । जिसकी बुकिंग भी 1-2 दिन में शुरू हो जाएगी। सांसद ने भोपाल से पुणे फ्लाइट के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री का आभार जाताया । साथ ही सांसद शर्मा ने भोपाल से लखनऊ, भोपाल से चंडीगढ़, भोपाल से गोवा और भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री से भी चर्चा की। इधर, भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट पर अन्य डेस्टिनेशन के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारियां हो चुकी हैं। गौरतलब है कि भोपाल से अन्य बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांसद लगातार कोशिश कर रहे है। आपको बता दें कि साथ ही जनता को एवं अन्य शहरों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आने जाने की सुविधा भी सुलभ हो जाएगी।

Begusarai News: पहले व्यक्ति हुआ लापता फिर खेत से शव बरामद! जानें खबर