India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: पूर्व CM कमलनाथ ने आज बागेश्वर धाम गए जहां उन्होने हनुमान जी के दर्शन किए और पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की । इस दौरान कमलनाथ ने बताया कि प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रभु हनुमान जी से आशीर्वाद लिया और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सौजन्य भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
आपको बता दें कि कमलनाथ ने बताया कि बागेश्वर धाम पहुंचकर हमेशा ही दिव्य और अलौकिक अनुभूति होती है। आज फिर प्रभु हनुमान जी के दर्शन करने और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मुलाकात करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। बता दें कि कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना की। कमलनाथ ने प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कमलनाथ के साथ कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए।
नेताओं के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की
आपको बता दें कि कमलनाथ 2 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे के बाद बागेश्वर धाम गए थे। छिंदवाड़ा के 2 दिन के प्रवास के दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा लोकसभा की सभी विधानसभाओं के नेताओं के साथ मैराथन समीक्षा की। 2 दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के बाद कमलनाथ 2 दिन भोपाल में रहेंगे और फिर प्रदेश भर के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
Delhi Politics: कौन है मुकेश अहलावत, दिल्ली आतिशी की कैबिनेट में मिला मंत्रालय