India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: इंदौर के 75 साल पुराने हैप्पी वांडर्स क्लब के हीरक जयंती समारोह में देशभर से पूर्व खिलाड़ी जुटे। मैदान को देखकर पिछले दिनों में खो गए। आपको बता दें कि कोई डाक्टर बन चुका था तो कोई इंजीनियर। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया कि हैप्पी वांडर्स के मैदान में जिसने पसीना बहाया, वो अपने जीवन में भी सफल हुए। इस क्लब ने खो-खो के बड़े खिलाड़ी देश को दिए। ताई ने हाल में मौजूद पूर्व खिलाडि़यों से हिप-हिप हुर्रे के नारे भी लगाए।

तस्वीरों पर माल्यार्पण किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभाकर दादा कुलकर्णी स्टेडियम में साल 1964 से लेकर अब तक के खिलाड़ी मौजूद थे। दिल्ली, मुबंई, पुणे, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों में बसे पूर्व खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बता दें कि महाजन ने हैप्पी वांडर्स के झंडे का ध्वजारोहण कर सलामी दी और इसके बाद राष्ट्रगान भी हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने बताया कि सालो पहले इंदौर में खेल गतिविधियों के लिए सिमित क्लब हुआ करते थे। खो-खो खेलने के लिए इस क्लब में दूर-दूर से खिलाड़ी आते थे। उनमें से कई खिलाडि़यों ने विक्रम अवार्ड मिला और देश में महत्वपूर्ण पदों पर है। क्लब के मैदान के लिए भी खिलाडि़यों ने काफी लंबा संघर्ष किया। कार्यक्रम में मधुकर पतकी,मधुकर सोमण,प्रभाकर लक्कड़, विनायक तारे, शैलजा तारे, गोपाल तारे, मुकुंद द्रविड़, तात्या शेवडे की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया।

Chhattisgarh News: दीपका माइंस कर्मचारी के साथ ठगी, मोबाइल से 1 लाख 56 हजार रुपये निकले, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस