India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में राजगढ़ किले की बाहर की दीवार गिरने से 9 लोग दब गए हैं। पड़ोसियों ने मलबे में से 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बता दें कि मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 2 शव निकाले। मलबे में दबे 3 बच्चों समेत 5 लोगों को निकालने का काम हो रहा है। पड़ोसी राहुल ने कहा कि सुबह लगभग 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। जब हम बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार ढह गई है। हमने 2 लोगों को तुंरत बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। डायल-100 को फोन किया तो 1 पुलिसकर्मी पहुंचा और लोगों को निकालने में सहायता करने लगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर पहुंचे कलेक्टर संदीप मकीन, SP वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली TI धीरेंद्र मिश्रा और SDERF की टीम मौजूद है। पुलिस ने महिलाओं और वहां के लोगो को शांत करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू की गति धीरे होने का आरोप लगाया सुबह लगभग 8 बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही कीजा रही है। सुबह 4 बजे से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन रेस्क्यू टीम 1 भी आदमी को बाहर नहीं निकाला । रास्ता काफी संकरा है। कोई भी बड़ा वाहन नहीं पहुंच पा रहा है। बता दें कि इसके कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। गेट के मुहाने पर 2 पोकलेन मशीन और 1JCB आकर खड़ी है। उसे अंदर लाने के लिए बाहरी हिस्से की बांउड्री वॉल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लोग गैंती-फावड़े की सहायता से मलबा हटा रहे हैं। दतिया विधायक राजेंद्र भारती भी मौके पर गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं न हो , इसकी तैयारी जिला प्रशासन को पहले से रखनी चाहिए। हालात बिगड़े हैं। अभी जो तैयारी हुई है, वह नाकाफी हैं। शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है। कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की तुंरत आर्थिक सहायता की जाए। घायलों को उपचार के लिए 2-2 लाख की सहायता की जाए। प्रशासन बहुत जल्द से जल्द मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाले।
Weather Update: MP में भारी बारिश, 6 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…