India News MP (इंडिया न्यूज़),Sehore Crime: सीहोर जिले में 25 सितंबर को हुए किसान के बेटे के अंधे कत्ल का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि मृतक के पास 1 लाख रुपये देखकर उसके दोस्त की नियत खराब हो गई। इस वजह से उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया है
फोन स्वीच ऑफ
आपको बता दें कि 25 सितंबर को फरियादी नरेश सिंह चौहान पिता बालाराम चौहान गांव खैरी सिलगैना शाहगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कि “मेरा बेटा अनिकेत चौहा 4.30 बजे शाम के पास सिलगैना से धान का खेल देखने गया । इसके बाद अनिकेत को 6.30 बजे फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ आ रहा था.” उन्होंने कहा, “वहीं जब मैं अपने बेटे की खोज में खेत पहुंचा तो उसकी बाइक रोड पर खड़ी थी और आसपास खून पड़ा हुआ था. इसके बाद मैं अंदर खेत की तरफ गया तो मुझे अनिकेत बिना कपड़ो की हालत में पड़ा मिला. अनिकेत के चेहरे पर खून लगा हुआ था, उसका दाहिना कान कटा था। उसके सिर में दाहिने तरफ किसी धारदार हथियार वार किया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।”
एक लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में टीम गठित करके जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने 28 सितंबर को शक होने पर मृतक के दोस्त राजकुमार चौहान को पकड़ा और उससे जांच पड़ताल की। पूछताछ के समय उसने बताया कि 25 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक डोबी के ATM से अनिकेत चौहान ने लगभग 1 लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे।
Rajasthan Weather Update: विदाई के समय मानसून का बदला मिजाज, IMD ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट