India News (इंडिया न्यूज),MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के लगभग हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। जन आक्रोश रैली में लोगों ने मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तुरंत रोका जाए। इसी क्रम में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर रैली में शामिल हुआ और हिंदुओं की रक्षा की मांग की।

हिंसा बंद नहीं हुई तो देशभर के संत बांग्लादेश जाकर

इंदौर में संतों ने चेतावनी दी है कि यदि अत्याचार नहीं रुका तो वे बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे। उज्जैन में पुजारियों ने बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर भगवान से प्रार्थना की कि वहां की सरकार को सद्बुद्धि मिले और भारत सरकार इस पर बड़ा कदम उठाए। वहीं, इंदौर के भरतरी गुफा के महंत योगी राजनाथ ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर हिंसा बंद नहीं हुई तो देशभर के संत बांग्लादेश जाकर पीड़ितों को सुरक्षित वापस लाएंगे।

हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कलेक्टर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़, विधायक गोलू शुक्ला समेत अनेक व्यापारी संगठनों और संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इंदौर के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर लाखों हिंदू एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बीजेपी के जिला अध्यक्ष चिंटू चौक से कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे।

हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन

देवास में भी हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। राधागंज के क्लब ग्राउंड से जवाहर चौक तक रैली निकाली गई। जबलपुर में भी साधु-संतों, सामाजिक संगठनों और बीजेपी पदाधिकारियों समेत हजारों लोगों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

Road Accident: ऑटो चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह! 8 लोग गंभीर रूप से घायल