India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक याचिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। याचिका में दावा किया गया है कि तेज आवाज में डीजे बजाने से लोगों को हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
तेज आवाज में डीजे बजाने को चुनौती
जानकारी के मुताबिक, धार्मिक उत्सवों, शादियों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने को चुनौती दी गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लगातार चार बार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
ध्वनि प्रदूषण की समस्या के समाधान
याचिका में खास तौर पर कहा गया है कि 75 डेसिबल से ज्यादा की आवाज मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कंपनियों ने कहा है कि 75 डेसिबल से ज्यादा की आवाज न सिर्फ बुरा असर डालती है, बल्कि इससे हाई ब्लड प्रेशर, तनाव और यहां तक कि हृदय संबंधी विकार भी हो सकते हैं ध्वनि प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
MP News: 4 साल की मासूम से भाई ने की दरिंदगी, दर्द होने पर हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला
MP News: 4 साल की मासूम से भाई ने की दरिंदगी, दर्द होने पर हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला