India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: रेलवे प्रशासन की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 5 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस भी 1 सितंबर तक रद्द रहेगी।

Read More: Gujarat Rains: बाढ़ में फंसी भारत की यह दिग्गज खिलाड़ी, NDRF ने किया बचाई जान

कई गाड़ियां हुई रद्द

यह निर्णय उमरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के कार्य को पूरा करने के लिए लिया गया है। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में स्थित है। इस कार्य के चलते यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने के लिए पहले ही सूचना दे दी गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से गुजरने वाली लगभग 16 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 23 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

यात्रियों से की ये अपील

रेलवे प्रशासन ने इस बदलाव के कारण यात्रियों को संभावित असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी देने का प्रयास किया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से प्राप्त करें। रेलवे प्रशासन की ओर से की गई यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल नेटवर्क को और भी अधिक लाभदायक बनाने के लिए की जा रही है।

Read More: Bareilly News: नाबालिग के साथ लड़कों ने किया गैंगरेप, सदमे में आकर पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम