India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने स्वास्थ्य कारणों से एमपी उपचुनाव में अपने निर्धारित 4 दिवसीय प्रचार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक बुधनी और विजयपुर में पार्टी के पक्ष में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
आपको बता दें कि MP में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की पूरी टीम चुनाव प्रचार में लगी है, लेकिन पूर्व CM कमलनाथ का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उनका 4 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है। पहले कमलनाथ 5 और 6 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में जनसभाएं करने वाले थे, लेकिन अब चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि कमलनाथ का बुधनी और विजयपुर में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित था। उनको 5 नवंबर को सुबह 11 बजे बुधनी के रेहटी में और दोपहर 12:15 बजे भेरूंदा में जनसभा को संबोधित करना था। 6 नवंबर को वे श्योपुर में स्वर्गीय सत्यभान सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाने वाले थे, इसके बाद विजयपुर के करहल में चुनावी जनसभा का आयोजन तय था। अब यह पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं। MP कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व सांसद सज्जन वर्मा 5 नवंबर को बुधनी में कांग्रेस के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट भी 9 और 10 नवंबर को बुधनी और विजयपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल को गर्माएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 6, 7 और 8 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में जनता से संवाद भी करेंगे।
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…