India News (इंडिया न्यूज), MP News: हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया गया था, जिसके लिए पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। लेकिन अब समिट खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद, शहर के कई प्रमुख इलाकों से लाखों रुपये की सजावटी लाइटें चोरी हो गई हैं।
6 लाख से अधिक की लाइटें चोरी
जानकारी के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर को भव्य रूप देने के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे। तकिया टापू, वीआईपी रोड, कमला पार्क रोड, पोलिटेक्निक रोड, नानके से माता मंदिर रोड और लिंक रोड नंबर-1 जैसे इलाकों में विशेष रूप से महंगी और आकर्षक लाइटें लगाई गई थीं। इनमें अकेले तकिया टापू पर ही 12-12 हजार रुपये कीमत की लगभग 60 लाइटें लगाई गई थीं*। लेकिन अब ये लाइटें चोरी हो गई हैं। जानकारी के लिए बता दें, समिट के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, बावजूद इसके चोरों ने वीआईपी रोड से लेकर पोलिटेक्निक चौराहा तक की लाइटें चुरा लीं। लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद 6 लाख रुपये से अधिक की लाइटें चोरी हो गईं।
निगरानी के लिए बनीं 4 विशेष टीमें
इस घटना के बाद नगर निगम ने सजावट वाले इलाकों की सुरक्षा के लिए 4 विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें GIS के दौरान किए गए कार्यों की निगरानी करेंगी और चोरों या नुकसान पहुंचाने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगी। ऐसे में, इस चोरी के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या यह नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है या किसी संगठित गिरोह की साजिश। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भोपालवासियों में आक्रोश
देखा जाए तो महंगी लाइटों की चोरी से नगर निगम को भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि जब इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोरी हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?