India News (इंडिया न्यूज़) MP News:  मध्य प्रदेश के कटनी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपने गर्लफ्रेंड के पिता पर गोली से हमला कर दिया।

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला रीठी थाना क्षेत्र के का है। जानकारी के मताबिक,यहां एक दुकान के पास  अचानक आए युवक ने 52 साल के शख्स पर हमला कर दिया। युवक ने बंदूक से दो राउंड फायर किए। वहीं बता दें कि  पैर में गोली लगी. वह खून से लथपथ हो गया लेकिन उसकी जान बच गई. गंभीर हालत में प्रेमी ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

19 साल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल

पुलिस के मुताबिक घायल  का नाम रघुवीर सोनी है जो बिलहरी के इमलाज गांव का रहने वाला है आरोपी का  19 साल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस संबंध में पिता रघुवीर सोनी ने दोनों को  डांट लगाई थी।  इसके बाद बेटी को लड़के से दूर रहने को कहा.इस बात से  आक्रोशित युवक  ने  2 राउंड फायरिंग की.

Jairam Thakur: जयराम ठाकुर बोले- हिमाचल में कांग्रेस की झूठी गारंटियों से पूरा देश ले रहा …’

पाकिस्तान में छोटी बच्चियों के साथ होती है घिनौनी बर्ताव, मुफ्ती तारिक मसूद के वायरल वीडियो से खुल गई मुसलमानों की पोल