India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के सीधी जोगदह पुल से 1 प्रेमी जोड़े ने सोन नदी में कूंदकर मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। छलांग के बाद दोनों का पता नहीं चला, SDRF की टीम उन्हें ढूंढने में लगातार जुटी है। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। गांव मड़वा के रहने वाले बृजेश सेन अपनी बहन के घर हटवा गया था। शाम को गुटखा लेने के लिए वह घर से निकला था, इसके शाम 6 बजे वह अपनी नाबालिग प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जोगदह पुल पर गया। जहां, उन्होंने अपनी बाइक को खड़ा किया और फिर सोन नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और डायल 100 को जानकारी दी।

टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी

आपको बता दें कि बहरी और अमिलिया थानों की पुलिस टीम मौके पर गई और SDRF की टीम को जानकारी दी। SDRF टीम के प्लाटून कमांडर ने कहा कि रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 9 बजे से शुरू हो गया । हालांकि, अभी तक दोनों का कोई भी पता नहीं चला है, टीम लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। बहरी थाना प्रभारी राकेश बैंस ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या करने का यह बड़ा कदम क्यों उठाया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बृजेश अपनी बहन को बुलाने के लिए गया था, लेकिन शाम के समय बहन के घर से निकलकर उसने यह बड़ा कदम उठाया।

उत्तर प्रदेश का ये गाँव कहलाता है ‘UPSC’ की फैक्ट्री, हर घर से निकलते है IAS और IPS, जानें दिलचस्प कहानी