India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP की सरकार ने पलायन पर रोक लगाने के लिए गांवों में मनरेगा के तहत काम तो खोला और लोगों को काम देने का वादा भी किया है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकारी तंत्र ने मजदूरों से कार्य न कराकर मशीनों से काम हो रहा है और मजदूर फिर से बेरोजगार होकर पलायन कर बाहर जाने के लिए मजबूर हो रहे है। वहीं सीईओ जिला पंचायत जिले में अधिक मात्रा में काम चालू होने का बड़ा दावा कर रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पलायन को आड़े हांथों भी ले रही है।
आपको बता दें कि बात अगर उमरिया की करें तो यहां के रेलवे स्टेशन पर जिले के ग्राम पंचायत बिलासपुर, हर्रवाह, मझौली खुर्द के लगभग सैकड़ों गरीब गांव वाले आदिवासी पलायन कर रहे हैं। यहां के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मिलकर गांव को काम न देकर मशीनों से काम करा रहे हैं। जिससे मजदूर एक बार फिर दूसरे जिलों और प्रदेशों की और जा रहे है। ये सभी आदिवासी मजदूर बताते हैं कि हमको काम नहीं हैं। इतना ही नहीं पंचायत का सारा काम मशीनों से हो रहा है, इसलिए हम अपना पेट को भरने के लिए बाल बच्चे लेकर मजदूरी करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि उमरिया जिले से होने वाले पलायन को लेकर कांग्रेस भी ने बड़े सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि BJP केवल बात करती है। आज भी युवा प्रदेश से बाहर काम करने जा रहे हैं और बाद में उनके साथ ठग भी होता हैं। वहीं पंचायतों में कार्य नहीं मिलता है ज्यादा काम JCB से हो जाता है। इसलिए मजदूर अपना पेट भरने जिले से हर रोज बड़ी संख्या में पलायन कर रहें है। जब इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया से बात हुई तो उन्होंने जिले में चल रहे कामो की लम्बी चौड़ी सूची गिनवाते हुए और कार्य उपलब्ध करवाने का बड़ा दावा करते हुए यह भी कह दिया कि यदि पलायन की स्थिति है और कोई जा रहा है तो हम लोग नहीं रोक सकते है।
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…