India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में राजन की जगह प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा विधि एवं विधायी कार्य विभाग का प्रमुख सचिव (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) बनाया गया है।
इसके अलावा वाणिज्यिक कर विभाग तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अमित राठौर को वित्त विभाग तथा वाणिज्यिक कर का प्रमुख सचिव और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश के आयुक्त सह संचालक रवींद्र सिंह को मध्य प्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है।
कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड भोपाल तथा परिवहन विभाग के सचिव सिबि चक्रवर्ती एम को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग के आयुक्त सह संचालक तथा मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में उप सचिव ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा रोजगार गारंटी परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक और मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
Also Read:
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…