India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले झलोन गांव में रहने वाले 1 महीने के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घर वालो ने एएनएम पर गलत तरीके से टीका लगाने का बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश आदिवासी शनिवार सुबह घर वालो के साथ मासूम बच्चे को लेकर तेंदूखेड़ा समुदायक स्वास्थय केंद्र गया था। जहां डाक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया। घर वालो का कहना था टीका लगाने के बाद ही बच्चे की तबियत काफी बिगड़ी है। रमेश ने कहा की बच्चे की मां बेटे हर्ष को टीका लगवाने शुक्रवार को उपस्वस्थ केंद्र गई थी। जहां, एएनएम ने 2 टीके लगाए उसके बाद मां बच्चे को घर लेकर आ गई। शाम से उसकी तबियत बिगड़ी गई और रात में बच्चा सोया गया, लेकिन, शनिवार सुबह सोकर नहीं उठा। कोई आहट नहीं हुई तो हम उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित किया।

सभी को 1-1 टीका लगा था

आपको बता दें कि मृत बच्चे की मां ने कहा कि शुक्रवार को जब टीका लगवाने बच्चा लेकर गये थे तो और भी बच्चों को वहा टीका लग रहा था। सभी को 1-1 टीका लगा था, मेरे बच्चे को 2 टिके लगाए गए थे। शाम से बच्चे की तबियत बिगड़ी, उसे बुखार भी आ गया। तब उपस्वस्थ केंद्र जाने लगे, लेकिन वह बंद हो गया था। उसके बाद बच्चा शांत हो गया। हमें लगा बच्चा सो गया है, लेकिन सुबह तक जब नहीं उठा तो देखा बच्चे की मौत हो गई थी। एएनएम ने गलत तरीके से टीके को लगाया है, जिसके कारण बच्चे की मृत्यु हुई है। वहीं, मृत बच्चे के पिता ने कहा कि शादी के 4 साल बाद उनके घर बच्चा हुआ था।

अब ये खतरनाक आतंकवादी संभालेगा हिजबुल्लाह की कमान, कर चुका है ये बड़ा काम, नाम सुन ही कांप जाती है कई देशों की आर्मी