India News MP (इंडिया न्यूज़),sagar news: मध्य प्रदेश के सागर जिले की बिलहरा नगर परिषद के महुआखेड़ा गांव में इन दिनों उल्टी-दस्त का प्रकोप बना हुआ है, जिसकी चपेट में युवा, बच्चे और बुजुर्ग भी आ गए हैं। इनका उपचार सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला हॉस्पिटल और बिलहरा स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।

गंदगी रिसकर कुएं में जा रही

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उल्टी-दस्त के मरीज सामने आने के बाद जैसीनगर बीएमओ डॉ. एलएस शाक्य अपनी टीम के साथ गए। जहां उन्होंने महुआखेड़ा गांव का सही तरीके से निरीक्षण किया। डॉक्टर एलएस शाक्य ने बताया , महुआखेड़ा में 1 कुआं है, जिसमें लगभग 25-30 मोटर डली हुई है, जिससे कुएं का पानी सप्लाई होता है। कुएं के आसपास गाय का गोबर सहित काफी गंदगी फैली है, जिसे बरसात के साथ गंदगी रिसकर कुएं में जा रही है।

अभी स्थिति कंट्रोल में है

आपको बता दें कि पेयजल का यही एक बड़ा सोर्स है, जिससे गांव के लोग लगातार बीमार हो रहे हैं, जिसको लेकर मैंने नगर परिषद के CMO से बात कर सभी मोटर निकलवा दी है। कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डलवा दिया है। हमारी टीम ने घर-घर जाकर सर्वे भी किया है, कुछ नए मरीज मिले हैं। अभी स्थिति काफी कंट्रोल में है।

Delhi lg vk saxena: ‘दिल्ली में नर्क से भी बदतर बदहाली’, LG ने तस्वीरें पोस्ट कर सरकार पर बोला हमला