India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News:  तिरुपति बालाजी में चर्बी युक्त प्रसाद बांटे जा रहे और मछली का तेल उपयोग किए जाने के संबंध में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दोषियों के खिलाफ फांसी जैसे दंड दिए जाने की बड़ी मांग की है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 1 वीडियो बयान जारी कर बताया कि यह अत्यंत चिंता का विषय है। सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी बड़ी साजिश रची जा रही है। इसलिए इन साजिशों का पर्दाफाश हो जाना चाहिए और सनातन धर्म से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के लड्डुओं के घी में कथित तौर पर मछली के तेल और जानवरों की चर्बी मिले के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के CM चंद्रबाबू नायडू ने प्रसादम के लड्डुओं में मिलावट का बड़ा दावा किया था। जिसके बाद पूरे देश श्रृद्धालु प्रसादम को लेकर चिंता व्यक्त की । बता दें कि केंद्र सरकार ही नहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है।

भावनाओं के साथ खिलवाड़

आपको बता दें कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद (लड्डू) तैयार करने के लिए उपयोग किए जाने वाले घी में पशु चर्बी मिलाए जाने के मामले पूरे देश के संत आक्रोश में हैं। काशी विद्वत् परिषद से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर जताई है। संतों ने बताया कि यह सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ है।

Himachal News: सरकारी जमीन पर अवैध ढांचों के मुआवजे का कैग करेगा ऑडिट, HC ने दिए निर्देश