India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाई गईं। इसकी जानकारी जब उच्च अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनसे दो थानों का प्रभार छीन लिया।

भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन आज, CM नायब सिंह सैनी और CM रेखा गुप्ता समेत कई बड़ी हस्तियां करेगी शिरकत

जानें किसे मिली जिम्मेदारी?

बताया गया है कि, एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी थी। अब उनके पास केवल श्यामला हिल्स थाने का कार्यभार रहेगा। वहीं, कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद एसीपी निहित उपाध्याय को दिया गया है, जबकि तलैया थाना अब हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल के अधीन रहेगा। दूसरी तरफ, भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में यह पहली बार हुआ है, जब किसी एसीपी के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की गई है। डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने यह कदम उठाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शून्य सहनशीलता की नीति

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन अब ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपना रहा है। खासतौर पर त्योहारों और संवेदनशील मौकों पर किसी भी तरह की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। एसीपी अनीता प्रभा शर्मा की गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया। इसके अलावा यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य अधिकारियों के लिए भी एक सख्त संदेश है कि ड्यूटी में कोताही बरतने पर कठोर दंड मिलेगा। प्रशासनिक सख्ती से यह साफ हो गया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस का 100 दिन का ऐक्शन प्लान, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट में करेगी सुधार