India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला के साथ दुष्कर्म और आर्मी अफसर पर हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read More: Bhopal News: मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त,राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ ; जानें नाम

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह वारदात 16 सितंबर की है। महिला अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना रही थी, तभी दो युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल आर्मी अफसर पर डंडों से वार किया, बल्कि समूह में मौजूद महिला के साथ भी गलत हरकत की। बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिल बारोर, रितेश भाभर, रोहित गिरवाल, सचिन मकवाना और पवन बांसुनिया बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई जारी…

पुलिस का कहना है कि फिलहाल महिला का बयान दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि वह अभी तक सदमे में है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में, यह घटना शहर में काफी चर्चा का विषय बन गई है, और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी लाई है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Read More: MP Crime: बेटी के लव मैरेज करने पर फूटा पिता का गुस्सा! दामाद की कर डाली हत्या