India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य यात्रा के दौरान भारी हंगामा हुआ। यात्रा के मार्ग को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। मामला तब गरमाया जब संगठन मंडी मदार टेकरी जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाके से यात्रा निकालने पर अड़ गया।
MP News: इंदौर में भिक्षा मांगने पर लगेगा प्रतिबंध, भिक्षुकों ने जताई आपत्ति, जानें पूरा मामला
दोनों पक्षों में के बीच हुई धक्का-मुक्की
प्रशासन ने इस क्षेत्र से यात्रा निकालने पर रोक लगा दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। झड़प के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। हालात संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, संगठन के नेताओं और पुलिस के बीच वार्ता का दौर जारी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। तनावपूर्ण माहौल के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस घटना ने शहर में माहौल को गर्मा दिया है और आगे की स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
विहिप,बजरंग दल नेता और पुलिस के बीच बनी सहमति
बता दें कि, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र छोड़कर शौर्य यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये बवाल यात्रा मार्ग को लेकर हो रहा था। हालांकि अब यात्रा मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है।