India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के बैरसिया में प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ ने बालाजी स्व सहायता समूह इजगिरी की बहाली की मांग को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने कहा कि समूह को बिना जांच के निलंबित करना अन्यायपूर्ण है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
बुधवार को बालाजी स्व सहायता समूह ने आंगनबाड़ी केंद्र और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया था। इसमें आंगनबाड़ी के 18 बच्चों को मेनू के अनुसार मीठी लस्सी और मिडिल स्कूल के 64 बच्चों को दाल, रोटी और सब्जी परोसी गई थी। मिडिल स्कूल के बच्चे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए, जबकि आंगनबाड़ी के बच्चों की तबीयत खराब होने का आरोप समूह पर लगाया गया।
समूह का कहना है कि यदि भोजन में खराबी होती तो मिडिल स्कूल के बच्चे भी प्रभावित होते। समूह ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को दिन में कृमिनाशक गोली दी, जो मीठा खाने के पहले या बाद में नहीं दी जानी चाहिए थी। समूह का मानना है कि इसी कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी होगी।
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि यदि तीन दिनों में समूह की बहाली नहीं की गई, तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महासंघ ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो, लेकिन समूह को बिना जांच निलंबित करना अनुचित है।
India News (इंडिया न्यूज), Meerut: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi: दिल्ली की CM आतिशी ने देश में जाति, धर्म और…
India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Nagar: गुरुवार को अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Nawada Road Accident: नवादा जिला में एक सवारी से भरे टैंपो अचानक…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: MP के पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य…