India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: हिन्दी फिल्मों के अभिनेता शशि कपूर के सबसे बड़े लड़के कुणाल कपूर आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती की और शामिल होकर बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन भी किए। इस दौरान उन्होंने भगवान की पूजा अर्चन की और उनका आशीर्वाद लिया।

करियर की शुरुआत फिल्म सिद्धार्थ से हुई थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कपूर शशि कपूर के तीनों बच्चों में सबसे बड़े हैं। 65 साल के कुणाल ने उत्सव, त्रिकाल, जुनून, सिंह इज ब्लिंग, आहिस्ता-आहिस्ता, विजेत और पानीपत आदि फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय करियर की शुरुआत अंग्रेजी भाषा की मूवी सिद्धार्थ से हुई थी।

एडवरटाइजिंग फिल्म निर्माण कंपनी की शुरुआत की

आपको बता दें कि जब कुणाल को बॉलीवुड में नाम नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने ‘एड फिल्मवालाज’ नाम से 1 एडवरटाइजिंग मूवी निर्माण कंपनी की शुरुआत की। बता दें कि वे अब देश के सबसे सक्सेसफुल एडवरटाइजिंग मूवी डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनकी कंपनी अब तक 800 से अधिक टेलीविजन विज्ञापनों को डायरेक्ट कर चुकी है।

Dhamtari Accident: धमतरी में पिकअप हादसा से मचा हड़कंप, 20 से ज्यादा मजदूर हुए घायल