India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: भोपाल में दीपावली के अवसर पर बजरंग दल ने “अपना त्योहार, अपनो से व्यवहार” के संदेश के पोस्टर लगाए, है। बता दें कि इन पोस्टरों में केवल हिंदू दुकानदारों से दीपावली की खरीदारी करने की बड़ी अपील की गई है, जिसे लेकर कांग्रेस और BJP के बीच सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है। इन पोस्टर अभियान को कांग्रेस ने समाज में भेदभाव फैलाने वाला करार दिया है। वहीं BJP ने इसे “स्वदेशी को बढ़ावा देने” की अपील बताया है। बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर में संदेश भी दिया गया है कि दीपावली हिंदुओं का ही त्यौहर है। आप हिंदुओं से ही केवल खरीदारी करें। इस तरह के पोस्टर भोपाल में अलग-अलग जगह पर लगे हुए है। इस पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बजरंग दल का उद्देश्य है कि दीपावली पर हिंदू समुदाय का व्यापार और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो, इस पावन अवसर को सभी समृद्धि और श्रद्धा के साथ मना सकें।

भगवान की पूजा अधूरी हो जाएगी ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने पोस्टर को निंदनीय करार देते हुए बताया कि यह कदम समाज में भेदभाव और वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाला है। बजरंग दल का यह बयान हमारे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। दीपावली पर हर साल फूल, सब्जी और अन्य सामग्री की खरीद अन्य धर्मों के व्यापारियों से भी होती है। क्या इससे भगवान की पूजा अधूरी हो जाएगी?

Khatu Shyam: खाटू श्याम भक्तों के लिए जरूरी खबर, दिवाली पर पूरे दिन नहीं कर सकोगे दर्शन