India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने शिवपुरी शहर में 1 बड़ी रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। इस दौरान भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय में भी साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया है।

स्वच्छता के प्रति जागरूक

आपको बता दें कि डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली में बैनर पोस्टर हाथ में लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । बता दें कि इस समय भारतीय डाक विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित अपने अन्य कार्यालयों में स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित हो रही हैं।

स्वच्छता के बारे में बताया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोज प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। रैली निकालकर भी लोगों को बताया गया कि स्वच्छता क्यों जरुरी है।

सिख वाले कमेंट पर मचा था भारी बवाल, अब सफाई देने में जुटे Rahul Gandhi, जानें क्या कहा