India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: भोपाल में 3 साल की मासूम से ज्यादती के मामले में रेडक्लिफ स्कूल को लेकर बड़ा अपडेट निकलकर आया है। प्रशासन ने स्कूल को ही सील कर दिया है। स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी गई। आक्रोध में आए अभिभावकों और संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि CM मोहन यादव ने मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।
सख्त सजा दिलाने की बात कही
आपको बता दें कि गुरुवार को सुबह से ही आक्रोशित परिजन, एबीवीपी कार्यकर्ता, करणी सेना और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता स्कूल पहुं गए । उन्होंने स्कूल की मान्यता रद्द करने और आरोपी को फांसी की सजा देने की बड़ी मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। इस मामले में पहले ही CM डॉ. मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की बात रखी। साथ ही उन्होंने स्पेशल कोर्ट में केस चलाने की बात रखी। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की है।
प्रदर्शन जारी रहेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि स्कूल को सील करने की कार्रवाई कर दी गई है। आगे भी नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 4 सदस्यीय समिति जांच के लिए बनाई है। यह समिति स्कूल में सुरक्षा इंतजामों को लेकर रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों का कहना है कि स्कूल की मान्यता रद्द होने तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा।