India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। टंडन बिल्डिंग में स्थित प्यासी ज्वेलर्स नामक दुकान से एक युवक ने दुकानदार को चकमा देकर लगभग 40,000 रुपये की दो सोने की अंगूठियां लेकर भाग गया। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मास्क पहने दुकान में आया था आरोपी

मामला कुछ इस प्रकार है कि सोमवार को दुकान संचालक नारायण प्रसाद प्यासी और उनके नौकर दुकान में मौजूद थे। तभी एक युवक मास्क पहने दुकान में आया और अपने मोबाइल पर एक अंगूठी का डिज़ाइन दिखाकर उसी प्रकार की अंगूठी मांगने लगा। दुकानदार ने उसकी पसंद की अंगूठी दिखाई, लेकिन वह उसके नाप की नहीं थी। युवक ने कहा कि वह अंगूठी कटवाकर छोटी कर दी जाए, तो दुकानदार ने उसे कटवाने के लिए पास के एक और ज्वेलर्स के पास भेज दिया।

MP High Court: हाईकोर्ट में जर्जर पुल को लेकर सुनवाई, अधिकारियों को जारी किए नोटिस

अंगूठी पहन दुकान से भागा युवक

थोड़ी देर बाद वह युवक वापस आया और अपनी अंगूठी के तैयार होने की जानकारी ली। इसी दौरान उसने और भी अंगूठियों के डिज़ाइन देखने की इच्छा जताई। दुकानदार ने उसे दो अन्य अंगूठियां दिखाई। युवक ने एक अंगूठी अपने हाथ में पहन ली और जैसे ही दुकानदार ने अंगूठियों का डिब्बा वापस रखने की कोशिश की, युवक ने अचानक कांच का दरवाजा खोला और बिना चप्पल पहने नंगे पैर दुकान से भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी तलाश

दुकानदार ने युवक का पीछा करने की कोशिश की और बकौली चौराहा, अस्पताल चौराहा, घंटाघर, और बस स्टैंड तक उसे ढूंढा, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Bar Association Election: बार एशोसिएशन का चुनाव आज, 889 अधिवक्ता करेंगे मतदान का प्रयोग