India News MP (इंडिया न्यूज़),Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे-44 पर गुरुवार को कंटेनर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें देवरी हॉस्पिटल भेजा गया।

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम चीमाढाना के पास हाईवे की 1 पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण दूसरी पट्टी से वाहन अप-डाउन कर रहे थे। ठीक उसी समय गुरुवार सुबह कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने जोरदा टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही, 1 अन्य ड्राइवर गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हाईवे पर लगा जाम

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से दूर हटाया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात शुरु हुआ।

आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर मेडिकल काउंसिल ने की बड़ी कार्रवाई, अब नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस