India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: कटनी जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी संतु भूमिया को सीने में दर्द की वजह से जिला अस्पताल में एडमिट किया गया। हालांकि उसका जब खून की जांच करवाई गई तो उसकी प्लेट्स लगातार गिरते हुए 65 हजार पहुंच गई थी।

आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गया था

आपको बता दें कि बिगड़ी हालत के कारण विचाराधीन कैदी को 4 पुलिसकर्मियों को सुरक्षाकर्मियों के साथ जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में भेज दिया था। इसी दौरान आरोपी संतु उर्फ छोटू भूमिया शौच क्रिया के लिए गया, लेकिन आधे घंटे तक आरोपी बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मियों को भी सन्देह हुआ और उन्होंने आवाज लगाना शुरू किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर तुंरत दरवाजा तोड़ा तो आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गया था।

चारो तरफ हड़कंप मच गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस के अनुसार फरार हुआ आरोपी स्लिमानाबाद थाना अंतर्गत गांव राखी का बताया गया, जिस पर पत्नी को दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रकरण में साल 2022 में जेल हुई थी। लेकिन आरोपी के जबलपुर हॉस्पिटल फरार होने के बाद कटनी और जबलपुर पुलिस विभाग में चारो तरफ हड़कंप मच गया है।

Chhath 2024: छठ पूजा के लिए घाटों का जायजा जारी! कई घाटों को बताया खतरनाक