India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में गौ तस्करी के विरोध में शुक्रवार रात विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुराना थाना तिराहे पर सड़क पर मवेशियों को खड़ा कर जाम लगा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

गौ तस्कर हुए बेखौफ

हिंदू संगठनों का आरोप है कि गुरुवार रात धरमपुरा बायपास तिराहे पर गौ तस्करों द्वारा करीब 30 गायों को ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जहां उनकी मौजूदगी के कारण तस्कर भाग गए। इसके बाद गायों को पुराना थाना परिसर में अस्थायी गौशाला में लाया गया और उनके भोजन-पानी की व्यवस्था की गई।

बाबा महाकाल का एकादशी पर श्री कृष्ण के स्वरूप में मनमोहक श्रृंगार, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

गायों को गौशाला भिजवाने की मांग

 

कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को गायों को गौशाला भिजवाने की सूचना दी, लेकिन शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नाराज होकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाम 7 बजे मुख्य सड़क पर मवेशियों को खड़ा कर जाम लगा दिया।

 

कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

प्रदर्शन के चलते एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा और एसडीएम आरएल बागरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि सभी गायों को तत्काल गौशाला भिजवाया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन शांत हुआ।

 

संगठनों ने प्रशासन को दी चेतावनी

 

हिंदू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दमोह में गौ तस्करी और गौ हत्याएं नहीं रोकी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस घटना ने क्षेत्र में गौ तस्करी और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संगठनों की मांग है कि गौ तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाए और मवेशियों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

भोपाल राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए खुले, गणतंत्र दिवस पर 3 दिन तक घूमने का मौका