India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के हरदा में 9 महीने पहले एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था. 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसे लेकर पीड़ित हरदा से पैदल भोपाल आ रहे हैं, इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश सरकार को जमकर घेरा है, उन्होंने मुख्यमंत्री से पांच सवाल भी पूछे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, विस्फोट पीड़ितों के हरदा से पैदल भोपाल आने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसके लिए हरदा कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार प्रशासन के जरिए असहाय लोगों का शोषण और दमन करने पर तुली है.
मुंह पर उंगली रखकर बैठे…
हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के पीड़ित पिछले 9 महीने से मुआवजे की आस में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है.उन्होंने यह भी कहा है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की दुश्मन और जनविरोधी हो गई है। मौन यादव (मोहन यादव) मुंह पर उंगली रखकर बैठे हैं, अब यह बर्दाश्त से बाहर है। गौरतलब है कि सिंघार ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित से बात कर उसे भगा रहे हैं और पीड़ित कह रहा है कि उसकी किडनी फेल हो गई है और उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सिंघार ने इस घटना के समय विधानसभा में दिया गया अपना बयान भी ट्वीट किया है।
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को…
Palamu Women Killed Daughter: झारखंड के पलामू में अंधविश्वास में डूबी एक मां ने अपनी…