India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: छतरपुर में हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर धसान नदी पर बने रेलवे पुल पर 1 युवक-युवती की लाश मिली है। बता दें कि आशंका जताई जा रही कि चलती चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की गई है। रेल पुल पर मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि युवक UP का बताया जा रहा है और युवती कहां की रहने वाली है, फिलहाल इसका अभी पता नहीं लग सका है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
युवती का शव नदी में मिला
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे लगभग चंबल एक्सप्रेस ट्रेन जो ग्वालियर से होकर हावड़ा जा रही थी। ट्रेन के रेलवे पुल से गुजरने के पश्चात धसान नदी पुल पर रेलवे कर्मचारी चाबी मैन जब पुल पर गया तो 1 युवक की लाश पुल के पिलर में फंसी थी। पुल के दूसरे ओर 1 युवती की लाश धसान नदी में तैर रही रही थी। युवती की मौत पानी से डूबने से होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, युवक के ट्रेन से गिरने लोहे के पिलर से टकराने से मौत होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टेशन प्रबंधक की जानकारी पर पहुंची तो मौके पर युवक का शव पुल के पिलर में फंसा हुआ था और युवती का शव नदी में मिला।
अभी तक पता नहीं लगा है
मामले की जानकारी देते टीआई पुष्पक शर्मा ने कहा कि मृतक युवक का नाम संजीव अहिरवार पिता परशराम अहिरवार है, जो UP के झांसी के मउरानीपुर थाना क्षेत्र के झांकरी गांव का रहने वाला था। बता दें कि जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा मृतक युवक के घर वालो को सूचना दी गई। फिलहाल, मृतक युवती कौन है और कहां की रहने वाली है। फिलहाल इसका अभी तक पता नहीं लगा है।
UP News: UP में गोवा जैसे Beach का एहसास ! जानिए जंगल सफारी का किराया