India News MP (इंडिया न्यूज़),Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक हैरान करने वाला मामला आया है। आपको बता दें कि पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी है। उक्त मामले में शासन की ओर से पैरवीकर्ता अपर लोक अभियोजक पंकज रघुवंशी ने कहा कि तारीख 12 दिसंबर 2022 को फरियादी शिवकुमार परते ने रिपोर्ट कि पिता रमेश परते और मां रामरती बाई के बीच भारी विवाद हुआ था।

खून निकल रहा था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 7.30 बजे फरियादी का भाई अरविंद परते सत्रामऊ में वरुण चौहान के यहां चला गया था। जिसके बाद लगभग 8 बजे फरियादी सनखेड़ी में दुकान पर सामान लेने लगा था। लगभग 9.30 बजे जब फरियादी सनखेड़ी से वापस अपने घर गया तो उसने देखा कि घर के पास मवेशी बांधने की टापरी में उसकी मां रामरती बाई का धड़ पड़ा है, जिससे भारी मात्रा में खून निकल रहा था।

रमेश परते घर से भाग गया

आपको बता दें कि फरियादी की मां रामरती बाई का सिर टापरी के कोने में था। फरियादी के पिता का काले रंग का जैकेट भी वहीं पड़ा था, जिस पर खून लगा था। फरियादी के पिता रमेश परते ने गुस्से में आकर उसकी मां रामरती बाई की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी और फरियादी का पिता रमेश परते घर से भाग गया।

CM Atishi News: MCD चुनाव में BJP पर आतिशी का बड़ा हमला, कहा- ‘बैकडोर से सत्ता में आने की कोशिश’