India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: भोपाल से एक हैरान करने वाली घटना सामने निकलकर आई है। बता दें कि यहां एक युवक को शक था कि उसके ससुर अपने घर में कुछ गलत कर रहे हैं। इस शक की जानकारी करने के लिए युवक ने अपने ससुर के घर में जासूसी करनी चाही। इसके लिए वह बुर्का पहनकर अपने 2 मित्रो के साथ ससुर के घर पहुंच भी गया और महिलाओं की आवाज में बात करने लगा। इसी दौरान ससुर की नजर उसके पैरों की ओर गई और जूते देखकर शक भी हो गया।

सोशल मीडिया में जमकर वायरल

आपको बता दें कि इसके बाद ससुर और अन्य लोगों ने युवक और उसके मित्रो की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ससुर ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि आरोपी उसका अपना दामाद है, लेकिन उसने गलत तरीके से उनके घर में घुसने का प्रयास किया है। उधर, आरोपी ने कहा कि उसके ससुर अपने घर में अकेले रहते हैं। उसे शक है कि वह अपने घर में कुछ गलत कर रहे हैं।

ससुर को शक हो गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसने अपने शक की पुष्टि के लिए ही उनके घर में जासूसी करने का प्रयास किया था। इस दौरान उसे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि बुर्के में उसे कोई पहचान पाएगा। मामला भोपाल के बागसेवनिया में अमराई इलाके का है। भोपाल पुलिस के अनुसार युवक और उसके दोनों दोस्त बुर्का पहनकर अपने ससुर के घर पहुंचे थे। वहां युवक ने अपने ससुर और अन्य लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान युवक को अपने शक की पुष्टि होते दिखी और अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसके ससुर को शक हो गया।

UP Politics: CM योगी पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- ‘PDA न बंटेगा और न कटेगा जो ऐसी बात करेगा वो पिटेगा’