India News (इंडिया न्यूज़),MP Omkareshwar Mandir: मध्यप्रदेश के सनावद में नववर्ष के पहले दिन तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही देखने को मिला।
अलसुबह मंदिर के कपाट खुलते ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु बाबा ओंकार का दर्शन, अभिषेक और पूजन कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे। लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करते हुए भगवान ओंकार का आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट ने विशेष प्रबंधन करते हुए पांच दिन के लिए वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद कर दी है, जिससे सभी श्रद्धालु समान रूप से एक ही पंक्ति में दर्शन कर सके।
ओंकारेश्वर में वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नए साल की शुरुआत पर यहां खास रौनक देखने को मिली। श्रद्धालु पहले दिन ही बड़ी संख्या में तीर्थ नगरी पहुंचे और कई भक्त तो एक दिन पहले से ही यहां पहुंचकर अलसुबह से दर्शन की तैयारियों में जुटे रहे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन भगवान ओंकारेश्वर का आशीर्वाद लेने से पूरे साल के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर ओंकारेश्वर का वातावरण भक्तिमय हो गया, जहां हर तरफ श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। तीर्थ नगरी में नववर्ष के इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान ओंकारेश्वर का आशीर्वाद पाकर सभी भक्तों ने अपने नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ की।
India News (इंडिया न्यूज),Kejriwal and Rakesh Tikait Meeting: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद…
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के…
RRB Recruitment: रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम…
Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड में दिल्ली एनसीआर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी 2025 को सर्दी का…
इसके अलावा, डार ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के संबंधों को संबोधित किया, आतंकवाद की…