India News (इंडिया न्यूज), MP Police Action: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद रविवार रात मध्य प्रदेश के देवास शहर में जमकर जश्न मनाया गया। एबी रोड स्थित सयाजी द्वार पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और जमकर पटाखे फोड़ने लगे। जीत की खुशी में कई युवक सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे, जिससे राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी हुई।
भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने लापरवाही से पटाखे जलाए और एक-दूसरे पर फेंकने लगे। जब मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली टीआई अजय सिंह गुर्जर ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो कुछ युवक भड़क गए और पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे। उन्होंने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने गलती से एक मोमोज दुकान के संचालक अखिलेश यादव की पिटाई कर दी। यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
MP Police Action
CG Weather News Today: गर्मी ने बढ़ाई परेशानियां, तापमान में होगी और बढ़त, IMD ने जारी किया अलर्ट
सोमवार सुबह घायल युवक के परिवार ने SP पुनीत गेहलोद से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने मामले की जांच की और फुटेज के आधार पर 10 युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन युवकों का मुंडन करवाकर एमजी रोड पर जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान सभी युवक अपना चेहरा छुपाते नजर आए।
SSP दीशेष अग्रवाल ने बताया कि सयाजी द्वार पर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ शांति भंग करने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। मोमोज दुकानदार अखिलेश यादव से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी आरक्षक मन्नूलाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ इसे कठोर कदम मान रहे हैं।
मासूम बेटा करता रहा बचाव, बेटियां करती रही डंडों से वार! पिता की मौत से मचा हड़कंप, Video हुआ वायरल