India News (इंडिया न्यूज), MP Police: मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध गांजा जब्त किया है और कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई ग्राम खमरौध में की गई, जहां संतोष यादव के घर के पीछे एक काले रंग की बोरी में छुपाकर रखा गया 20.697 किलोग्राम गांजा मिला। बोरी में कुल 20 पैकेट थे। पूछताछ में संतोष यादव ने बताया कि यह गांजा खोडरी के राजकुमार उर्फ चरखा और सूरज तिवारी ने विक्रय के लिए रखा था।
Jhansi Fire Accident: झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर सरकार ने राहत कोष से सहायता देने का किया ऐलान
इसके बाद पुलिस ने खोडरी गांव से राजकुमार और सूरज तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सूरज तिवारी ने खुलासा किया कि यह गांजा खोडरी के सुमित जायसवाल की पिकअप गाड़ी से लाया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
दूसरी कार्रवाई कोतमा के एलआईसी ऑफिस के पीछे की गई, जहां आरोपी राजेंद्र अहिरवार के पास से 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि यह गांजा उसने खमरौध के संतोष यादव से खरीदा था। इस मामले में संतोष यादव और राजेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और सख्त कार्रवाई कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज…
India News (इंडिया न्यूज) Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पालीगंज अनुमंडल के…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के…
Feviquick Atack Case: मोमोज का ठेला लगाने वाले एक युवक पर फेवीक्विक से हमला किया…
India News (इंडिया न्यूज), CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर…
India News UP(इंडिया न्यूज),Jhansi Hospital Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन…