India News MP(इंडिया न्यूज)MP Politics: केंद्र की मोदी कैबिनेट ने कल यानी बुधवार (18 सितंबर) को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट के इस प्रस्ताव को राजनीतिक गलियारों में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कांग्रेस नेता कमल नाथ ने इस प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का सबको भ्रमित करने का एक और खिलौना है। कमल नाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा और भोपाल में रहेंगे।

MP News: राष्ट्रपति मुर्मू ने किए महाकाल के दर्शन, झांझ-डमरू की ध्वनि से स्वागत

‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ पर क्या कहा?

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह कितना व्यावहारिक है कि अगर आज इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए और सरकार को भंग करना पड़े तो आप क्या करेंगे?” उन्होंने कहा, “यह कितना अव्यवहारिक है। यह प्रधानमंत्री मोदी का सबको भ्रमित करने का एक और खिलौना है।”

दरअसल, कल मोदी कैबिनेट ने देश में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के बाद 543 लोकसभा सीटों और सभी राज्यों की कुल 4 हजार 130 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराने का रास्ता खुलता दिख रहा है। यह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों पर आधारित है।

बिट्टू के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कमल नाथ ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के पास अब कुछ नहीं बचा है।” उन्होंने कहा, ”उनके पास अब केवल झूठ बोलना और राहुल गांधी की झूठी आलोचना करना ही बचा है।”

बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि ”राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। सिख किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं, लेकिन आग लगाने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं।”

Bhopal Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फूटा लोगों का गुस्सा, आरोपित को फांसी देने की उठी मांग