India News (इंडिया न्यूज),MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्वालियर और डबरा में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। भारतीय मौसम विभाग ने ग्वालियर-डबरा में फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बाढ़ की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन

डबरा ब्लॉक के नॉन नदी के किनारे स्थित ग्राम नुन्हारी में बाढ़ के कारण लोग फंस गए थे। सेना ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आर्मी के ब्रिगेडियर रैंक के सीनियर अधिकारियों और उनकी टीम ने मुस्तैदी से ऑपरेशन चलाया। अब तक कुल 525 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है।

राहत शिविरों में व्यवस्था

बचाए गए सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है, जहां जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सेना की दो टुकड़ियां लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, जिससे प्रभावित लोगों को समय पर मदद मिल रही है।

Madhya Pradesh News: थाने से 200 मीटर दूर लूट और हत्या, बुजुर्ग की मौत, पत्नी घायल

UP News: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सपा नेता आईपी सिंह की आई प्रतिक्रिया, बोले- ‘नो सत्यमेव जयते…’