India News MP(इंडिया न्यूज) MP Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सड़क हादसे में घायल होने पर पुलिस ने एक महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना एमआईजी क्षेत्र के बीआरटीएस कॉरिडोर की है।

गड्ढों के चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ा

दरअसल, इंदौर के एलआईजी चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन के चलते पुलिस ने बीआरटीएस के अंदर से ट्रैफिक डायवर्ट किया था। रवि गौर अपनी पत्नी शानू गौर और बेटे जियांश के साथ जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर हुए गड्ढों के चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई जिसमें पति रवि और उसके बच्चे को मामूली चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी शानू गंभीर रूप से घायल हो गईं और पिछले आठ दिनों से कोमा में हैं।

पति के खिलाफ फआईआर दर्ज 

इस मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि पति रवि लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह पूरा हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पति के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

खत्म होने वाली है दुनिया! 24 घंटे में धरती के बेहद करीब से गुजरेगा ये चीज, टेंशन में आए दुनिया भर के वैज्ञानिकों

सावधान! कही आपकी बॉडी में भी तो नहीं पनप रहे ऐसे कीटाणु…कैंसर होने से पहले बॉडी देती हैं ऐसे संकेत जिन्हे अक्सर लोग कर देते है इग्नोर?