India News (इंडिया न्यूज), MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में न्यायालयीन इतिहास का एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां चार साल पुराने एक सड़क हादसे में दोषी बस को कोर्ट परिसर में तलब कर उसकी शिनाख्त कराई गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल थे।

 

बालाजी सर्विस की थी बस

23 मार्च 2021 को यह दर्दनाक दुर्घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र स्थित चमन पार्क के पास हुई थी। एक बस, जो बालाजी बस सर्विस की थी, ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे दो ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी महिलाओं और चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये महिलाएं आंगनवाड़ी में काम करती थीं और अपने परिवारों का भरण-पोषण करने वाली कमजोर तबके से ताल्लुक रखती थीं।

हाथ में पूजा की थाली, संगम की भक्ती में लीन Sapna Chaudhary! फैंस के साथ शेयर किया अद्भुत अनुभव

बस मालिक ने बस को की बदलने की कोशिश

हादसे के बाद बस मालिक ने बस के रंग और पहचान को बदलने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने बस को तलब कर पार्किंग में उसकी जांच कराई। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश कोर्ट कक्ष से बाहर आकर पार्किंग में पहुंचे। पुलिस और एक गवाह ने बस की पहचान की। बस की साइड पर दबी हुई जगह और अन्य निशानों से पुष्टि हुई कि यही वह बस थी जो हादसे के लिए जिम्मेदार थी।

 

परिजनों को कोर्ट से न्याय की उम्मीद

अपर लोक अभियोजक मिनी शर्मा ने बताया कि मामले में अभियोजन पक्ष ने मजबूत सबूत और गवाह प्रस्तुत किए हैं। हादसे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक व्यक्त किया था। अब परिजनों को कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।

 

समाज को झकझोरने वाला मामला

इस हादसे ने न केवल पीड़ित परिवारों को गहरा दुख दिया, बल्कि समाज को भी झकझोर दिया। यह मामला न्यायालयीन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता की मिसाल बन गया है।

Sanjay Yadav: ‘अगर इनकी हैसियत है…’, संजय यादव ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर बीजेपी और नीतीश कुमार को घेरा