India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के गंभीर मामले को उजागर किया है। सौरभ शर्मा और उनके साथी चेतन सिंह गौर पर लोकायुक्त ने आरोपी तय किए हैं और दोनों को समन जारी किया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा की लोकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं है, और लोकायुक्त की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
हवाला एंगल से भी हो सकती है जांच
लोकायुक्त के महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बयान में कहा कि सौरभ शर्मा के पास से बरामद नकदी और सोने की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में हवाला के एंगल की भी संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में 19 दिसंबर की सुबह 7 बजे से 20 दिसंबर की सुबह तक की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ। लेकिन, कैश और गोल्ड से भरी कार की जानकारी लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को नहीं दी, जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
दोस्त से पूछताछ तेज
सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन सिंह गौर से लगातार पूछताछ की जा रही है। दस्तावेज सील कर दिए गए हैं और लोकायुक्त ने मामले की विवेचना के लिए टीम गठित की है। जांच का मुख्य फोकस यह है कि सौरभ शर्मा के पास इतनी बड़ी मात्रा में पैसा और सोना आखिर कहां से आया। हालांकि, अभी तक सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
MP NSUI Protest News: जबलपुर में कुलपति की कार का गंगाजल और दूध से शुद्धिकरण, NSUI का अनोखा प्रदर्शन