India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा टोला में किराना दुकान की आड़ में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर में दबिश दी और बिस्कुट के कार्टून में छिपाकर रखा 24 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
24 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद
आपकों बता दें कि बिस्कुट के कार्टून में छिपाकर रखा 24 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अनीश उर्फ़ अमरीश पटेल नामक युवक ने अपने घर में किराना दुकान की आड़ में मादक पदार्थ छिपा रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली, जहां पलंग के नीचे रखे बिस्कुट के दो कार्टून से गांजे की यह खेप बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उसने यह गांजा कहां से लाया और इसे किसे बेचने की योजना थी। पुलिस ने इस बात का संकेत दिया है कि मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुण पांडे, उप निरीक्षक श्याम सिंह, सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद और प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
Indore News: इंदौर में निकली बाबा रणजीत की प्रभातफेरी, लाखों भक्तों का उमड़ा सैलाब