India News(इंडिया न्यूज) MP Road Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सेंधवा इलाके में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पहले गाय को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार और राहगीरों पर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी शामिल हैं। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हादसे में 4 की मौत

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार (25 अक्टूबर) रात करीब 1 बजे सेंधवा के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने हुआ। अचानक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ओवरटेक करके आगे निकल गया। जैसे ही वह सरकारी स्कूल के सामने पहुंचा तो पहले उसने एक गाय को टक्कर मारी। फिर पलट गया। बाइक पर रिंगानिया मेहता और उनका बेटा सवार थे। रिंगानिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल उनके साथ सड़क किनारे खड़े थे।

हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे। चारों सेंधवा में एक निजी जिनिंग यूनिट में मजदूर थे। काम खत्म करने के बाद वे शहर से 10 किलोमीटर दूर अपने गांव सालीकला लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रक मिर्च लेकर महाराष्ट्र से पंजाब जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, ट्रक महाराष्ट्र के शहादा से मिर्च लोड कर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। हादसे में चारों इसर के नीचे दब गए और घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा वाहन की मदद से मिनी ट्रक को उठाया गया और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश कर रही है।

MP News: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान ,10 से ज्यादा गाय रखने वालों को मिलेगा..