Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Viral Video Innocent Son Kept Defending Himself Daughters Kept Attacking With Sticks Fathers Death Caused Uproar Video Went Viral

मासूम बेटा करता रहा बचाव, बेटियां करती रही डंडों से वार! पिता की मौत से मचा हड़कंप, Video हुआ वायरल

India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पति को डंडों से पीटा जा रहा है, जबकि उसका मासूम बेटा अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन मां और बहनें उसकी एक नहीं सुनतीं।

वीडियो हुआ जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट gwalior.say से शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया, “MP से आया दिल दहला देने वाला वीडियो, बेटियों ने मां के साथ मिलकर पिता को बेरहमी से पीटा!” वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP में बढ़ते पुलिस पर हमले, खाकी वर्दी पर क्यों है खतरा! कानून व्यवस्था पर उठे कई सवाल

MP Viral Video

MP Weather News Today: मौसम का बदलता मिजाज, गर्मी का चढ़ा पारा, जाने क्या है अपडेट…

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने पति को कमरे में पकड़कर पीट रही है। पति दर्द से चीख रहा है, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आता। इस दौरान उसका छोटा बेटा अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी बहनें उसे डांटकर पीछे हटा देती हैं। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसकी मौत पिटाई की वजह से हुई या किसी अन्य कारण से। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का पता चल सकेगा।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

CG Weather News Today: गर्मी ने बढ़ाई परेशानियां, तापमान में होगी और बढ़त, IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags:

MP Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue