India News (इंडिया न्यूज) MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि प्रदेश में सिस्टम सक्रिय होने के कारण कुछ जिलों में लगातार हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के दौरान ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे।
जानें कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में इन दिनों गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वहीं कई जिलों में दिन में गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक मौसम शुष्क रहेगा, उसके बाद ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और रात के तापमान में धीरे-धीरे अंतर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ता नजर आएगा, लेकिन उससे पहले एक बार फिर बारिश दस्तक दे सकती है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा पर एक चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा। यह चक्रवात दक्षिण की ओर झुका हुआ है, जिसके कारण बारिश का मौसम बन रहा है।
मौसम विभाग ने दिवाली के मौके पर..
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने दिवाली के मौके पर मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिवाली तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद ठंड बढ़ती नजर आएगी. कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है, तो कुछ जगहों पर धूप खिली हुई है. कई जगहों पर धूप तेज है, जिससे गर्मी महसूस की जा रही है. हालांकि रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिन का तापमान सामान्य रहने वाला है और तेज धूप के कारण गर्मी महसूस की जाएगी
प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को..
पचमढ़ी सबसे ठंडा, खजुराहो गर्म. मध्य प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है, कुछ शहरों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, तो कुछ में तापमान अभी भी 37 डिग्री से ज्यादा पहुंच रहा है. यहां दिन का तापमान 28.3 डिग्री और रात का तापमान 14.8 डिग्री है. भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नौगांव, टीकमगढ़ में रात का तापमान 20 डिग्री है। दिन की बात करें तो ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया।
MP News: दिवाली से पहले बेटा बना काल! अपने ही माता- पिता को पत्थर से कुचल उतारा मौत के घाट
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…