Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather News Today The Heat Wave Has Begun The Temperature Has Started Showing Its Temper Know What The Weather Will Be Like

MP Weather News Today: गर्मी का कहर हुआ शुरू, तापमान अभी से दिखाने लगा तेवर, जाने कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में अब गर्मी का असर दिखने लगा है और प्रदेश के कई जिलों में तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में अब गर्मी का असर दिखने लगा है और प्रदेश के कई जिलों में तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के इस मौसम में छतरपुर जिले के खजुराहो में 39.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम में तापमान 39.1 डिग्री, रतलाम में 39 डिग्री, धार में 38.8 डिग्री और दमोह में 38.5 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है।

तापमान में बढ़त

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। भोपाल में गुरुवार को हवा की गति 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है और यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ऊपर जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।

MP में बढ़ते पुलिस पर हमले, खाकी वर्दी पर क्यों है खतरा! कानून व्यवस्था पर उठे कई सवाल

MP Weather News Today

जयपुर मेट्रो से घूमने का प्लान तो पहले पढ़ें यह खबर, वरना हो जाएंगे परेशान

न्यूनतम और अधिकतम तापमान

गर्मी के इस बढ़ते असर के बीच, मौसम विभाग ने बताया कि 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में देखने को मिल सकता है।मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। जबलपुर का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री, उज्जैन का 17.4 डिग्री और ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा। वहीं, पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही, जहां पारा 12.3 डिग्री तक गिरा।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है। भोपाल का AQI 162, इंदौर का 182 और ग्वालियर का 196 दर्ज किया गया है, जो कि हानिकारक माना जाता है। इस दौरान लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

Petrol Diesel Price Today: होली से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें अपने शहर का हाल

Tags:

MP Weather News Today:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue