India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में होली के दौरान मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। चंबल संभाग के भिंड और मुरैना में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव की वजह नए सिस्टम का सक्रिय होना और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी है, जिससे प्रदेश में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है।
बीते 24 घंटे में चंबल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। भिंड के अटेर में 14 मिमी और मुरैना के अंबाह में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
MP Weather News Today:
प्रदेश में गर्मी का असर भी बढ़ रहा है। बुधवार को बड़वानी जिले का तालुना सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन (छतरपुर) में 39.6 डिग्री, कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह (शहडोल) में 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि भोपाल में होली के दौरान गर्मी बढ़ने का ट्रेंड रहा है, बीते 10 वर्षों में केवल तीन बार ही ठंडक महसूस की गई।
प्रदेश में रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। जबलपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा, जबकि ग्वालियर में 18.5 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, भोपाल में 19.6 डिग्री और इंदौर में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ठंडी रात शहडोल जिले के कल्याणपुर में रही, जहां पारा 13.7 डिग्री तक पहुंच गया।
मार्च में सबसे अधिक तापमान 2021 में 41 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 मार्च 1979 को 6.1 डिग्री रहा। वहीं, मार्च में सबसे अधिक बारिश 2006 में 108.8 मिमी दर्ज की गई थी। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, वहीं कई शहरों में तेज गर्मी महसूस की जा रही है। आगामी दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।